Saturday, September 25, 2010

www.missioncaravan.com

The Brahminical imperialists in India want to remain our masters in the guise of their empty nonviolence and deceitful Nationalism so as to enjoy on the pillage of our land and wealth at gunpoint depriving us of our rights and liberty behind their trap of frightening our people of their false and fictitious religious notions and their imaginary Gods & Goddesses,

but

we, the oppressed starving millions Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Backward Castes, Muslim, Buddhist, Shikh and Christian, damn their empty nonviolence and deceitful Nationalism and dare and denounce their false and fictitious Gods & Goddesses, would like to seek our freedom and right of self-determination to decide our fate and to live at our will in this land of ours.

This is nothing but our only long cherished sublime Mission.

4 comments:

  1. ‎"जय भीम"................................."जय कांशी"
    मानव की क़लम से.... दोस्तों मीडिया के हवाले से खबर आई है, "तीन नक्सलियों ने एक मजदूर के पांव में चार इंच लंबी कील ठोंककर सड़क निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी. पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने इस घटना के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है१".
    दोस्तों दुनिया के किसी भी कानून में कहीं भी ये नहीं लिखा है की अगर कोई भी आई.ए.एस.या आई.पी.एस. अधिकारी जो भी कहेगा.... आँख बंद करके वो सच मान लिया जायेगा....!
    मैं तो ये कहता हूँ की अगर कोई भी आई.ए.एस.या आई.पी.एस. अधिकारी किसी बेगुनाह को झूठे केस में फसंता है तो उसे बीच चौराहे जूतों से पीटना चाहिए१ किसी भी इलाके के सबसे बड़े गुंडे तो आई.ए.एस. व आई.पी.एस. अधिकारी खुद ही होते हैं... 100 में से 2-4 आई.ए.एस.व आई.पी.एस. अधिकारी ही ईमानदार होते हैं१ बाकी सब पावर के नशे में अपने जमीर का गला घोंट देते हैं१.

    ReplyDelete
  2. ‎"जय भीम"................................"जय कांशी"
    मानव की क़लम से.... हमें किसी से कोई प्रोब्लम नहीं बल्कि इस समाज की सबसे बड़ी प्रोब्लम मनुवाद है और जिन मनुपुष्पों के कारण ये प्रोब्लम खड़ी हुई.... उनसे हमें बहुत प्रोब्लम है और हमारी ये प्रोब्लम मनुवाद के साथ ही ख़त्म होगी1
    दोस्तों स्थिति चाहे जैसी भी हो, कभी भावनाओं में मत बहाना और हालातों से समझौता करने की बजाय... हालातों को ही बदल दो1

    ReplyDelete
  3. inamur rehman moradabad jail me hai putla fhunkne ke aarop me

    ReplyDelete
  4. inamur rehman moradabad jail me hai putla fhunkne ke aarop me

    ReplyDelete